भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 1 दिसम्बर, डिंडोरी कलेक्ट्रेट परिसर में जिले भर में 2 अक्टूबर से चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया। समापन कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गर विभिन्न सामाजिक और जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया नाश मुक्ति अभियानके अंतर्गत पुलिस आबकारी विभाग सहित अन्य विभागों सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता कर लोगो को जागरूक किया वही पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा नशे का कारोबार करने वालो पर कार्यवाही कर नशामुक्ति अभियान को सफल बनाया, समापन कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, नाटक, रंगोली, चित्रकला, सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
रखा गया कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं व अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे जन जागरूकता कार्यक्रम में नशा के प्रति युवाओं में बढ़ती लत को देखते हुए कार्यक्रम रखा गया आज के युवा धूम्रपान नसे की लत में ज्यादा हैं | स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न नाटक प्रस्तुत कर समझाया और लोगों को नशे से दूर रहने की बात की है | लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई, नशा छोड़ने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया