राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 3 दिसम्बर, भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता, प्रखर प्रवक्ता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती का आगमन कल दिनांक 4/12/ 2022 दिन रविवार को डिंडोरी जिले के प्रसिद्ध शहीद स्थल वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान स्थल बालपुर (शाहपुर) में होने जा रहा है! सुश्री उमा भारती 11:45 बजे नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक से बाय रोड बालपुर के लिए प्रस्थान करेंगी! 2:00 बजे वीरांगना रानी अवंती बाई बलिदान स्थल बालपुर में पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगी! स्थानिय कार्यक्रम को संबोधन करने उपरांत 2:30 बजे रामघाट लक्ष्मण मड़वा डिंडोरी के लिए प्रस्थान करेंगी, 3:00 बजे रामघाट लक्ष्मण मडवा में कार्यक्रम मैं शामिल होंगी!तत्पश्चात बाय रोड अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगी!