आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 1 दिसम्बर, कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनपद पंचायत करंजिया एवं बजाग का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रातः 6:30 गोरखपुर में ग्रामीणों के साथ स्वच्छता को लेकर चर्चा की। स्वच्छ गोरखपुर बनाने के लिए ठोस एवं तरल कचरे का प्रबंधन करने की बात की और इसके लिए पंचायत एवं समुदाय को आगे आकर कदम उठाने को कहा है। स्व-सहायता समूह के सहयोग से कचरे का प्रबंध करने की सलाह दी। लोगों द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क का गुणवत्ताहीन कार्य होना बताया गया है। जिस पर कलेक्टर विकास मिश्रा ने कार्यवाही करते हुए उनका भुगतान न करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उन्होंने ग्राम कपोठी ग्राम पंचायत चकरी का निरीक्षण किया। बताया गया कि वाटर एट एवं न्यू सीट संस्था द्वारा स्प्रिंग बेस पाइपलाइन वाटर सप्लाई योजना का संचालन 2019 में किया गया है, जो कि समुदाय के द्वारा उसका ऑपरेशन और मेंटेनेंस किया जा रहा है, जो जिले के लिए स्थाई सफल मॉडल है। कलेक्टर ने पीएचई डिपार्टमेंट के एसडीओ को सुझाव देते हुए कहा कि बैगाचक क्षेत्र के ग्रामों में जितनी भी पाइपलाइन वाटर सप्लाई योजना प्रस्तावित है, उनका संचालन वाटर एट के जिला प्रमुख के साथ अध्ययन कर सभी स्कीमों को झरनों और कुओं से पाइपलाइन वाटर सप्लाई से जोड़ना प्रारंभ करने को कहा है। जिससे जिले व राज्य के लिए नया मॉडल तैयार हो सके। उन्होंने बीसी द्वारा हितग्राहियों की राशियों को नहीं देने वाले और फर्जी अंगूठा लगवाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांव को दीदी की पाठशाला का शुभारंभ करने के लिए भी एसआरएल की टीम को सुझाव दिया। कलेक्टर मिश्रा ने पड़ाव बाजग ब्लॉक के कथारिया ग्राम पंचायत पिपरिया में विजिट किया। उन्होंने गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, स्कूल का नियमित संचालन, युवाओं को स्वरोजगार, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उपरोक्त सभी विषयों पर गांव को खुशहाल बनाने और पेशा कानून के अंतर्गत ग्राम सभा को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से वाटर एट के जिला समन्वयक बलवंत राहंगडाले , विशाल पिपल्दे (महात्मा गांधी नेशनल फेलो, कौशल विकास मंत्रालय), दीपांशु शुक्ला (चीफ़ मिनिस्टर फेलो) उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
कलेक्टर विकास मिश्रा अपनी कार्यप्रणाली से बना रहे जिलेवासियों के दिल मे जगह
कलेक्टर विकास मिश्रा अपनी कार्यप्रणाली से बना रहे जिलेवासियों के दिल मे जगह
Share This
About Editor In Chief