ग्रामीणों के बीच बैठ लगाई चौपाल,मुखिया को अपने आँगन में पाकर ग्रामीणों में उत्साह की जली फुलझड़ी
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 3 दिसम्बर,आज मुख्यमंत्री ने शहपुरा में औचक निरीक्षण किया,ग्रामीणों के बीच बैठ चौपाल लगाया,ग्रामीणों ने अपने मुखिया से अपनी समस्याये विस्तार से बताई।
मुख्यमंत्री ने शिकायतों पर त्वरित एक्शन लेने शुरू कर दिया पहले जलसंसाधन नाहरबके कार्यपालन यंत्री, एसडीओ उपयंत्री को निपटाया, फिर 1 कृषि विभाग उपसंचालक यशवंत झारिया भी हुए निलंबित किया,और एक बड़झार के होस्टल अधीक्षक कमलेश गोलिया को भी निपटाया।