भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 4 दिसम्बर,डिडोरी पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमाभारती पहुची बालपुर गीता दिवस के अवसर पर शहीद रानी आबंतीबाई के शहीद स्थल बालपुर मे पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया उन्होंने कहा आज गीता दिवस है भगवान कृष्ण ने अर्जुन से कहा था सामने अपना भी अगर अधर्म के मार्ग पर है तो उसके विरोध मे खड़ा होना चाहिए आज गीता दिवस है और गीता याने भगवान कृष्ण जो न्याय रुप जो कभी नही हारते उन्होने गुजरात चुनाव को लेकर कहा मोदी का मॉडल है गुजरात और पूर्ण बहुमत से गुजरात जीत रहे है देश में मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे वो एक एक विषय पर गहराई से सोचकर काम कर रहे उन्होंने राहुल गाधी की यात्रा को लेकर कहा कि विपक्ष का होना जरूरी राहुल को यात्रा – करने दो, केजरीवाल को कहने दो, हम सरकार बनाएंगे बालपुर से अवंती बाई के वंशजों से मुलाकात करने शाहपुर पहुंची और उनसे मुलाकात किया इसके बाद लक्ष्मण मडवा रामघाट के लिए प्रस्थान किया एसडीएम बलवीर रमण सहित पुलिस प्रसासन भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जिला सदस्य श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर ठाकुर भाजपा जिला महामंत्री जय सिंह मरावी अवध राज बिलैया पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती शाहपुर मंडल अध्यक्ष सुशील राय अमरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा अमरपुर मंडल महामंत्री अनिल साहू शाहपुर मंडल महामंत्री राम अनुज राव एवं सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे