भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 3 दिसम्बर, डिंडोरी।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय एक्शन मूड में हैं. सीएम का हेलिकॉप्टर आज डिंडोरी के शहपुरा में अचानक उतर गया । प्रशासनिक अफसर और स्थानीय लोग सीएम को अचानक देखकर हैरत में पड़ गए।आपको बता दें कि सीएम लापरवाह अफसरों पर एक के बाद एक अफसरों पर कहर बरपा रहे हैं और सीएम शिवराज एक्शन में दिख रहे हैं।जानकारी के मुताबिक सीएम शहपुरा से कार द्वारा अमेरा गांव पहुंचेंगे जहाँ ग्रामसभा में पेसा एक्ट की जानकारी देंगे इसके अलावा सीएम ग्रामीणों से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे।सीएम के औचक निरीक्षण के बाद हड़कम्प मचा हुआ है।