ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 1 दिसम्बर,डिण्डौरी, जिला अंतर्गत विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम पंचायत विदयपुर (खाम्ही) में पंचायत कर्मियों की लापरवाही से ग्रामीण को प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण गोविन्द प्रसाद तिवारी ने बताया की लगभग पांच महीने पूर्व पंचायत सचिव ने बताया कि आपका आवास स्वीकृत हो गया है। और सभी जरूरी कागजात जमा करवा लिए। शपथ पत्र में भी हमसे हस्ताक्षर करवा लिए गये। बाद में सचिव से जानकारी लेने पर कहते हैं कि तुम्हारा वर्क आई, डी ठीक नहीं है। जिससे आपको आवास का लाभ नहीं मिल पायेगा। जिसको लेकर में बहुत परेशान हूं। गोविन्द तिवारी ने बताया कि में इसकी शिकायत जन सुनवाई में करुंगा। शिकायत का निराकरण ना होने पर 181में भी शिकायत करुंगा। आपके माध्यम से भी जानकारी देता हूँ। मेरी समस्या का शीध्र समाधान किया जाए