राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 26 नवंबर,डिडौरी जिले के विकासखण्ड अमरपुर के ग्राम पंचायत खेरदा में स्थित है जल प्रपात देवनाला डिंडोरी जिले के लोग के लिए आकर्षण का केंद्र है, गुफा में बैठे भगवान शिव शंकर के ऊपर गिरते जल प्रपात के दर्शन करने यहाँ लोग आते है। कई साधु संतों ने भी की है तपस्या। "देवनाला का इतिहास बुजुर्ग बताते हैं" महादेव शिव शंकर ने यहां कुछ समय रुक कर तपस्या की थी, गुफा में बहुत समय तक शेर का आना लगा रहता था,पर अब नही आते।
इस क्षेत्र के लोगों की बहुत समय से मांग रही है की पर्यटन के लिए अगर देवनाला का विकास किया जाता है तो क्षेत्र के लोगों को रोजगार से भी जोड़ा जा सकता है।
प्रकृति भंडार से ओतप्रोत देवनाला जलप्रपात के लिए लोगों के दिलों में बहुत श्रद्धा है अगर देवनाला का सुंदरीकरण हो तो क्षेत्र का विकास होगा वर्तमान कलेक्टर विकास मिश्रा से लोगों को उम्मीद है की पर्यटन के क्षेत्र में देवनाला को आगे बढ़ाने में उनकी मदद अवश्य मिलेगी जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा और देश-दुनिया में देवनाला का नाम जाना जाएगा भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त किया कि इस विषय में नवागत कलेक्टर महोदय से मांग करेंगे और निश्चित रूप से जनहित में इस मांग को पूरी कराने में कलेक्टर महोदय का सहयोग मिलेगा ऐसा विश्वास दिलाया।