भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 8 नवंबर,डिंडोरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरसारी में ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान,रातबिरात की ब्लास्टिंग से परेशान हो ग्रामीण पहुँचा कोतवाली। जिला मुख्यालय से सटा ग्राम पंचायत ख़िरसरी में क्रेसर संचालित कृष्णा परमार का है जिसमें इन दिनों ब्लास्टिंग की जा रही है रात में जिससे ग्रामीण भयभीत हैं।ख़िरसरी का एक निवासी दसरू ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हुये अपने मकान की शिकायत ले कर सिटी कोतवाली पहुँचा।दसरू ने कोतवाली में शिकायत की है कि रात लगभग 3 बजे ब्लास्टिंग की गई थी जिससे एक पत्थर उसके घर की दीवार से टकराया जिससे उसके घर की दीवार छेद हो गई है। क्रेशर संचालित कृष्णा परमार का कहना है कि मेरे पास परमिशन है उनको जहां लगे वहां वह शिकायत कर दें। प्रशासन जो कार्यवाही करेगा वह मैं भरने को तैयार हूं मैं भर ब्लास्टिंग नहीं करता मेरे बाजू में खनूजा का भी क्रेशर है वह भी ब्लास्टिंग करते हैं लेकिन उनके ऊपर अपत्ति क्यों नहीं लगाते ग्रामीणों ने खनूजा के ऊपर भी कार्रवाई की मांग की है ग्राम पंचायत से लेटर भी जारी किया गया है।