शाहपुर में स्कूली बच्चों तक सिमट कर रह गया नशा मुक्ति अभियान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शाहपुर में स्कूली बच्चों तक सिमट कर रह गया नशा मुक्ति अभियान

भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 8 नवंबर, देश में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जो मुहिम चलाई जा रही थी लगता है शुरुआती दौर में ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के बाद अब लगता है उक्त नशे के अवैध कारोबार पर की जाने वाली पुलिसिया कार्रवाई कछुए की गति से चलती नजर आ रही है इस पूरे घटनाक्रम को देखकर यह कहने में अतिशयोक्ति नहीं की जिस प्रकार अवैध शराब और पान मसलों के कारोबारियों पर कार्यवाई की जा रही थी वह अपनी डफली अपना राग थी या यूं कहें कि ताबड़ तोड़ कार्यवाही अपनी पीठ थपथपाने की होड़ तक सीमित रह गई है जिसकी बानगी शाहपुर मुख्य बस स्टैंड, पलकी तिराहा ,एवं पलकी रोड पर गुमटियों एवं काउंटर लगा कर अवैध शराब की बिक्री है इन्हे न सिस्टम का खौफ है न स्थानीय पुलिस का या यूं कहें कि सारा कुछ एक समझौते के तहत चल रहा हो इतना ही नहीं हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं माध्यमिक शाला परिसर की 100 मीटर की परिधि में मादक पान मसालों के साथ खुलेआम शराब परोसी जा रही है इसके साथ ही अंडे मुर्गों की दुकानें कैरम बोर्ड के क्लब तेज ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ बेरोकटोक संचालित हो रहे है जिससे छात्र छात्राओं को अध्यापन कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ता है कुल मिलाकर नशा मुक्ति अभियान  शाहपुर में पुलिस के लिए स्कूल परिसरों में छात्र छात्राओं के साथ फोटो सेशन तक सीमित रह गया है
 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।