भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 26 नवंबर, डिंडोरी मुख्यालय से लगे हुए ग्राम लुकामपुर और भैसलगान मे भारत स्टोन क्रेशर नर्मदा नदी के किनारे है जिसमें क्रेशर मालिक के द्वारा जगह-जगह अवैध खनन और ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे ग्राम का जलस्तर कुआं, हैंडपंप, तालाबों का पानी नीचे जा रहा है।इसके पीछे की वजह पत्थर खदानों में ड्रिल कर डायनामाइट से ब्लास्टिंग को माना जा रहा है। भूमिगत जल स्रोत पर काम करने वालों का भी कहना है कि इससे जमीन के अंदर जो जलस्रोत होते हैं उनका संतुलन बिगड़ता है। इसकी वजह से ऐसी स्थिति बन रही है।
यही कारण है कि आस पास गाँवो में ग्रामीणों को पानी की समस्या बनी रहती है। वहीं क्रेशर मालिक अपने चंद मुनाफे के चलते जगह जगह ब्लास्टिंग के लिए मशीनों से होल कर ब्लास्टिंग कर रहे है इससे ग्रामीण परेशान हैं ग्रामीणों का आरोप है क्रेशर मालिक आए दिन अवैध उत्खनन व ब्लास्टिंग करता रहता है इससे लोग परेशान रहते हैं तथा क्रेशर की धूल मिट्टी पेड़-पौधे व फसलों को नुकसान कर रहे हैं|
इनका कहना है :-
डिंडोरी तहसीलदार बिशन सिंह ठाकुर से इस संबंध में पूछने पर बताया कि अभी इस विषय में जानकारी नही है,मईनिग विभाग से जानकारी लेता हूं, चिंता का विषय है।
बिशन सिंह ठाकुर, तहसीलदार डिंडोरी