सप्ताहिक बाजार अमेरा में नशा मुक्ति अभियान और,हेलमेट,साइबर क्राइम के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 11 नवंबर,जिला डिंडोरी / मध्यप्रदेश शासन द्वारा नशे के विरुद्ध शेष अभियान चलाया जा रहा है इस तारतम्य में,डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देश एवं शहपुरा एसडीओपी अनुभाग शहपुरा के मार्गदर्शन पर शहपुरा पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है,नशा मुक्ति अभियान और हेलमेट लगाने, साइबर क्राइम जन जागरूकता अभियान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया,दो पहिया वाहन चलाको को हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन करने की दी समझाइश, इस दौरान शहपुरा थाना प्रभारी प्रभु दास मोगरे ने जो हेलमेट नहीं लगाए थे नागरिकों को रोककर हेलमेट लगाने की समझाइश देते हुए कहा कि हेलमेट लगाने से आपका एवं आपके परिवार की सुरक्षा है, घर से जब भी बाहर मोटरसाइकिल या दो पहिए से निकले तो हेलमेट का उपयोग जरूर करें,जन जागरूकता अभियान को लेकर सप्ताहिक बाजार अमेरा में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया गया ग्रामीणों को किया जागरूक किया गया,शहपुरा थाना प्रभारी प्रभु दास मोगरे ने बताया कि राजश्री गुटखा,अवैध शराब,सिगरेट,एवं तंबाकू,सहित अन्य नशे की चीजों से दूर रहें और विशेष रूप से साइबर क्राइम से बचें मोबाइल चलाते समय सावधानी के साथ मोबाइल चलाएं अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं नशा से दूर रहें और स्वस्थ रहें पुलिस की मदद के लिए डायल हंड्रेड का उपयोग करें और पुलिस की मदद लें,नशा मुक्ति, अभियान कार्यक्रम मैं शहपुरा पुलिस द्वारा लोगों को शासन की नशे के विरुद्ध चलाई जा रही है इस योजना को सफल बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम के दौरान शहपुरा थाना प्रभारी प्रभु दास मोगरे, मनोज पटेल,संदीप चतुर्वेदी, सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे ।