गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार23 नवंबर,डिंडोरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया कला के बखरान,टोला में खलिहान में अचानक लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ धान का धानका एवं पैरा किसान रंजीत परस्ते एवं उनका भाई बीरन परस्ते एवं भागवत हनुमंत इन किसानों का धानका एवं पैरा मैं लगी आग जिसे काबू पाने के लिए आस-पड़ोस मोहल्ला के सभी लोग एवं बाजू में बन रहे पुलिया निर्माण के मजदूर ने सहयोग किया भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसान शासन से सहायता मुआवजा की मांग कर रहे हैं