ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 9 नवंबर,ग्राम पंचायत महिला सरपंच ने लगाया सचिव पर गंभीर आरोप
मामला डिण्डौरी जिले के जनपद पंचायत डिण्डौरी में स्थित ग्राम पंचायत उदरी माल का है यहां पर महिला सरपंच ने अपने ही ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव सुशील चंदेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि सचिव अपनी मनमानी तरीके से कार्य कर रहा है मेरे को कोई भी जानकारी नहीं देते हैं और पूछने पर बोलते हैं कि आप होते कौन हो जानकारी लेने वाले सरपंच महोदया ने बताया कि गलत तरीके से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि आहरण कर लेते हैं और मुझे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं जिससे मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचता है इसकी शिकायत हमने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिण्डौरी को दी है पर उन्होंने कोई भी कार्यवाही करने से मना कर दिया ऐसे में हम अपनी फरियाद लेकर किस अधिकारी के पास जाएं जबकि ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, सभी पंचों एवं ग्राम वासियों ने सचिव का बहिष्कार किया है |