उपभोक्ताओं द्वारा जल (पानी)को व्यर्थ बहाने पर लगेगा ₹100 का दंड
राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 16 नवंबर, विकासखंड डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संचालित नल जल योजना का सफल संचालन व संधारण के लिए पी.एच.ई. विभाग से आए, अधिकारी उपयंत्री सुश्री सुप्रिया बागेश्वर एवं ब्लॉक समन्वयक राम नारायण गौतम की उपस्थिति में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के समस्त सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया! प्रशिक्षण में बताया गया कि समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सचिव के बीच संयुक्त खाता खोला जाएगा, जिसमें जल कर की वसूली हुई राशि को जमा किया जाएगा, एवं उसी राशि से बिजली बिल का भुगतान एवं ऑपरेटरों का भुगतान किया जावेगा, एवं बची हुई राशि का उपयोग टूट-फूट एवं अन्य मरम्मत कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा! ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्यों को मिलकर सक्रिय होकर कार्य करना पड़ेगा, तभी योजना का सफल संचालन किया जा सकेगा! अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ग्राम के प्रत्येक घर में पानी पहुंचे इस बात का ख्याल समिति के सभी सदस्यों को रखना होगा, अगर कहीं कोई समस्या होती है, तो हमें अवगत कराएं एवं हम सब मिलकर उस समस्या का समाधान करेंगे! उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा यह निर्णय भी लिया गया कि अगर ग्राम में कोई भी उपभोक्ता पानी को व्यर्थ बहाता है, तो उस पर ₹100 का आर्थिक दंड लगाया जाएगा! इस पर भी अगर उपभोक्ता में कोई सुधार नहीं होता है, तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी! प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सरपंच सुलोचना मरावी एवं समस्त पंच सचिव ओमकार सैयाम एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सदस्य बोध सिंह वालरे, ओंकार वैयाम, मानसिंह कुंजाम, राजकुमार ठाकुर, संजय मरकाम,उत्तम नागेश् एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे!