आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 27 नवंबर,डिण्डोरी फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय dhamngaon में योगा कार्यक्रम का आयोजन प्रचाय हर्ष प्रताप सिंह के निर्देशन में जनार्दन बोरकर ,अनुपमा पी सुंदरम, योगेश्वर वर्मा , के द्वारा किया जा रहा है इंसमे विद्यालय के 500 से ज्यादा विद्याथियों ने भाग लिया ,कार्यक्रम में योगा ,प्राणायाम,व फिटनेश की नई नई चीजें विद्यार्थियों को सिखाया गया ,उक्त कार्यक्रम केन्दीय खेल मंत्रालय के सौजन्य से देश के विभिन्न स्कूलों में किया जा रहा है,
Share This
About Editor In Chief