ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 28 नवंबर, डिंडोरी मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना अंतर्गत संचालित आदिवासी बेरोजगारों ने 1 टन क्षमता वाले वाहन एव 2 टन क्षमता वाले वाहन की मासिक किराया में वृद्धि की मांग की है, बढ़ती डीजल की महंगाई में राशि कम है वाहन चालकों का कहना है की समस्त जिला स्तर के सभी वाहन चालकों ने अपने खुद के खर्चे पर संचालित करना पड़ रहा है |
जिसको लेकर जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है |