भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज 24,बुधवार 9 नवंबर, वाशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जिला निर्वाचन विभाग डिण्डौरी द्वारा पैदल रैली कार्यक्रम का आयोजन 215 पन्द्रह बालक /बालिकाएं एव अधिकारी कर्मचारियों ने वोट डालने एव जिन बच्चो की उम्र 18 के उपर हो गई है उनका वोटल कार्ड बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली मे लोगो को वोट डालने के साथ साथ जिनके कार्ड नही बने है उन्हे रैली के माध्यम से प्रेरित किया गया । रैली सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ हुई कलेक्टेड परिसर डिण्डौरी से होते हुए पंजाब बैक के सामने से ऊतकृट ग्राउण्ड से होते हुए सब्जी मंडी से भारत माता चौक से होते बस स्टेण्ड से सीधा यातायात थाना पर समाप्त हुई कार्यक्रम का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एव निर्वाचन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम मै उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी बलवीर रमन , निर्वाचन साखा पर्यवेक्षक राकेश अवधिया, जन अभियान परिषद् प्रभारी गहलोत ,यातायात थाना प्रभारी स्टाप ,प्राचार्य मैकलसुता महाविद्यालय ङिडौरी द्विवेदी,मैकलसुता महाविद्यालय सपोर्ट आफीसर चन्द्र विजय महाविद्यालय विधालय सपोटस आफिस आमीर खान खेल और युवा कल्याण विभाग अधिकारी ,नेहरू युवा केन्द्र ङिडौरी अधिकारी, जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया चेतराम अहिरवार, संतोषी यादव अधीक्षिका फूलतवी ठाकुर, अधीक्षिका करूणा मुरावी, अधीक्षका राजेशवरीमेङम,अधीक्षिका पूशाम मैडम, देवेन्द्र बर्मन रहे
Home
Unlabelled
निर्वचन विभाग ने जागरूकता रैली का किया आयोजन
निर्वचन विभाग ने जागरूकता रैली का किया आयोजन
Share This
About Editor In Chief