गोरे हनुमंत की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 नवंबर,मप्र स्थापना दिवस पर इस वर्ष होने वाले 7 दिवसीय आयोजन में शुक्रवार 4 नवंबर काे कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में जिला प्रशासन ने पीएमएफई एक जिला एक उत्पाद एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया ।
रोजगार मेला में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यवहार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस एवं सभी विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी ने उपस्थित होकर सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान कराने एवं समय-समय पर रोजगार मेला लगा कर बेरोजगारों को रोजगार देने का अवसर प्रदान करने का संदेश दिए ।