बाल मेला एवं प्रदर्शनी का किया आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

बाल मेला एवं प्रदर्शनी का किया आयोजन

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 22 नवंबर,डिण्डोरी।  जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिण्डौरी में  प्राचार्य  हर्षप्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अन्वेषणालाक पद्धति पर आधारित अन्तर्विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका विषय-सत्त विकास के अन्तर्गत निति यवह लक्ष्यों को लेकर अन्तरविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों द्वारा बड़े हर्षोल्लास उत के साथ भाग लिया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित जिज्ञासा प्रकट की गई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में श्रीमती रेणु पाठक (तकनीकी अफसर कृषि विभाग ), आद. मी. पर्णा (अभिस्त. - प्रोफेसर चंद्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी) मुकेश (असिस्ट प्रोफेसर चंद्रविजय महाविद्यालय डिण्डौरी) रहे। उक्त प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय डिण्डौरी द्वारा प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय डिण्डौरी द्वितीय स्थान. एकलव्य विद्यालय डिण्डौरी एवं मदर टेरेसा डिण्डौरी द्वारा तृतीय स्थान अर्जित किया गया। साथ ही इस अवसर पर बाल मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अपनी रूचियों के आधार पर विभिन्न पकवानों व घार्ट व क्राफ्ट के स्टाल लगाए गए।
संपूर्ण कार्यक्रम में एक के आर्या (पीजीटी इतिहास), श्रीमती संचिता बनजी (पीजीटी भूगोल), श्रीमती अल्का विश्वकर्मा (पीजीटी जीवविशन), श्रीमती सुनीता गुप्ता (पीजीटी गणित), धर्मेंद्र सोनकर (पीजीटी अंग्रेजी) श्रीमती प्रतिभा सोम कुँवर (पीजीटी हिंदी) •  प्रफुल्ल कुमार निका जु (टीजीटी गणित),  रामानंद (टीजीटी हिंदी),  आयुष लहरिया (बीजीटी विज्ञान)  राहुल दोहरे (टीजीरी अंग्रेजी), सुश्री दामिनी ना (पीजीटी रसायन विज्ञान ″ सुश्री आकृति मिश्रा (FCSH)-  धर्मेंद्र पाटिल (पीजीटी अर्थशास्त्र),  कपिल किशोर राय (पीजीटी कंप्यूटर) सुश्री पार्वती अहिरवार (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) सुश्री पुष्पा पटेल (काउंस्तर) सुश्री आरती रावी,  जनार्दन यादव बोरकर (खेल शिक्षक)
श्रीमती अनुपमा सुन्दरम  श्रीमती आभा बोरकर संगीत शिक्षिका  योगेश्वर वर्मा कला शिक्षक शिक्षकों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समस्त कर्मचारियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई गई। साथ ही बच्चों का हौसला बढ़ाने हेतु विद्यालय की पीटीसी सदस्य भी सम्मिलित रहे। अंत में गुदुम बाजा संगीत की रंगा-रंग प्रस्तुति व समस्त विद्यार्थियों एवं अतिथियों द्वारा भोजन ग्रहण किया कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।