राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 30 नवंबर,शासन ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए व्यवस्थाएं भले ही हाईटेक कर ली हैं पर कोटेदार भी पीछे नहीं हैं। कार्डधारकों से अंगूठा लगवाकर भी राशन नहीं दिया जा रहा है।
ऐसा ही मामला अमरपुर विकासखंड के निधौरी से सामने आया है जहाँ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शासन-प्रशासन ने ग्रामीणों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिए उचित दर के गल्ले की दुकानें तो खोल दी हैं, लेकिन कोटेदार सुमित्रा बाई अपनी मनमानी कर रहे हैं।भोले भाले ग्रामीणों से माह के आरंभ में ही घर घर जाकर पॉस मशीन में अंगूठा लगवा लिया हैं। मगर आज दिनांक तक ग्रामीणों को प्रधानमंत्री अन्न योजना का राशन प्राप्त नही हुआ। ग्रामीणों के पूछने पर कोटेदार सुमित्रा बाई ने ग्रामीणों से कहा कि पूरा राशन आया नही है इस लिए वितरण नही किया गया है।वही अधिकारियों से पूछने पर पता चला कि पूरा राशन पहुचाया जा चुका है।तब सभी ग्रामीण उचित मूल्य दुकान पहुँचे और दुकान में ताला लगा दिया,इससे गुस्सा में आकर कोटेदार सुमित्रा बाई ने रजिस्टर फाड़ दिया को बोली में महिला हूँ सबको फसा दूंगी।
इस पूरी घटना का ग्रामपंचायत द्वारा पंचनामा भी बनाया गया।ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें प्रधानमंत्री अन्न योजना का राशन उपलब्ध कराया जाये।