राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 28 नवंबर,जिला डिंडोरी / शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर गांव में संविधान दिवस के अवसर पर पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया दरअसल ग्राम सभा के दौरान पेसा एक्ट को लेकर ग्राम पंचायत सचिव ने ग्रामीणों को जागरूक किया और पेसा को लेकर जानकारी दी ग्राम सभा के दौरान संविधान दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए संविधान की शपथ ली ग्राम सभा उपस्थित राम नारायण राय,राजेंद्र प्रसाद झारिया,तमेश्वर असाटी,छोटे सिंह ठाकुर,दशरथ प्रसाद झारिया, हीरेंद्र सिंह मरावी,प्रदीप झारिया, अर्जुन झारिया,रोहित असाटी,कन्हैया बागवान,सरपंच गीता मरावी,सचिव राजेंद्र प्रसाद रजक,रोजगार सहायक उमेश कुमार रजक,आंगनबाड़ी मैडम विमला झारिया,बैकुंठी ठाकुर,बेनी झारिया,सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।