भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े ज्यादातर स्टॉपडैम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े ज्यादातर स्टॉपडैम


भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 25 नवंबर,वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए नदी-नालों में बनाए गए स्टॉपडैम एवं वाटरशेड संरचनाओं को देख ग्रामीणों ने उम्मीद लगाई थी कि इनमें वर्षा जल संरक्षित होने से उन्हें गर्मी में भी पानी मिलेगा। धरती रिचार्ज होगी और गांव पानीदार हो जाएंगे। लेकिन, इनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
हालांकि इनके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक उपेक्षा के चलते जलसंरक्षण के नाम पर खर्च किए गए  करोड़ रुपए पानी में चले गए। भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े जिले के ज्यादातर स्टॉपडैम पहली बारिश में ही बह गए। जो बचे हैं उनमें भ्रष्टाचार के इतने छेद हैं कि पूरे जतन के बाद भी इनमें चुल्लूभर पानी संरक्षित करना मुमकिन नहीं हो पा रहा है
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा स्टॉप डेम 

ऐसा ही एक मामला डिंडोरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायण डीह के चेक डेम का है,जहाँ चेक डैम निर्माण तो करवाया गया लेकिन चेक डैम ठेकेदार के द्वारा ऐसा बनाया गया कि 4 महीना में टूटने की कगार में है ।
लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और सरपंच सचिव द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि यह स्टॉप डेम महज चार महीने पूर्व ही बना है जो पहली बरसात में बहने की स्थिति में है। सरकार एक ओर जहां स्टॉप डेम बनवा कर पानी रोकने की काम कर रही है, ताकि धरती रिचार्ज होगी और गांव पानीदार हो जाएंगे।लेकिन यहां तो भ्रष्टाचार के चलते स्टॉप डेम ने पहली बरसात में दम तोड़ना शुरू कर दिया है और इसे देखने वाला कोई नहीं है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।