राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 22 नवंबर, भारतीय जनता पार्टी जिला डिंडोरी के द्वारा ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग दोनों विधानसभा में आयोजित किया गया। जिसमें डिण्डोरी विधानसभा का प्रशिक्षण कोणार्क मैरिज गार्डन मैं आयोजित किया गया जिसमें चार सत्र के साथ प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ, सत्र की शुरुआत में सभी कार्यकर्ताओं को पंजीयन हुआ तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन भाषण में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत सभी कार्यकर्ताओं का परिचय कराते हुए प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना प्रस्तुत किया और फिर सत्र की शुरुआत की गई। पहला सत्र में अध्यक्षता कर रहे जिला महामंत्री जय सिंह मरावी एवं सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ जितेंद्र जामदार जिन्होंने समग्र ग्रामीण विकास की परिकल्पना में जनभागीदारी एवं समन्वय का महत्व किस प्रकार हो इस विषय पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षणार्थी को अवगत कराया। वही द्वितीय सत्र में अध्यक्ष कर रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मंत्री मनका वनवासी एवं मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे जिन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संगठन विस्तार सुदृढ़ीकरण में हमारी भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। तृतीय सत्र में अध्यक्षता पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष शोभित मरावी एवं मुख्य वक्ता के रूप में दीपांकर बनर्जी जिन्होंने हम भाजपा में क्यों भाजपा का इतिहास एवं वर्तमान परिदृश्य में भाजपा के विषय में सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। तीसरे सत्र के पश्चात भोजन कर चतुर्थ एवं अंतिम सत्र की अध्यक्षता कर रहे सरपंच अमर सिंह परस्ते एवं मुख्य वक्ता के रूप में अमन शर्मा जिन्होंने सोशल मीडिया का महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया।
सभी सत्रों के उपरांत मुख्य वक्ता एवं वर्ग की अध्यक्षता कर रहे कार्यकर्ता को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया
उप प्रशिक्षण वर्ग में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील जैन वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया जिला प्रशिक्षण प्रभारी एवं अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पंकज जिला प्रशिक्षण सह प्रभारी एवं जिला मंत्री अनुराग गुप्ता भाजपा जिला महामंत्री एवं वर्ग संचालन प्रभारी अवध राज बिलैया जिला महामंत्री एवं वर्ग व्यवस्था प्रभारी जय सिंह मरावी भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर दिलीप ताम्रकार श्रीमती सुशीला मार्को भाजपा जिला मंत्री सपना जैन राजेंद्र दुबे जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र दुबे मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत राजकुमार मोंगरे अश्वनी चौरसिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नरवदिया मरकाम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अविनाश छावड़ा, अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष परसराम नागेश, जिला पंचायत सदस्य हेमवती राजपूत, जनपद अध्यक्ष पवंती बाई, जनपद सदस्य अनिता धुमकेती, मंडल महामंत्री चंद्र शेखर नायक बृजमोहन परस्ते प्रमोद साहू जगदीश धुर्वे मंडल उपाध्यक्ष एवं पार्षद भागीरथ उरैती, मोहन सिंह राठौर गुरुदास सोनवानी, स्मिता बर्मन रजनी श्रीवास, मिथलेश मिश्रा, युवा जिला मंत्री पीतांबर पाराशर, आईटी राहुल पांडे, युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी यशवंत तोमर, दुर्गेश जोगी, सहित प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।