आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 20 नवंबर, भरे बाजार में एक सनकी युवक ने मचाया कोहराम।रविवार आज डिण्डोरी मुख्यालय में बाजार भरता है,आस पास के गांवों के लोग बाजार करने डिण्डोरी आते है।मुख्य मार्ग पर दोनों ओर छोटे छोटे व्यापारी रोड के किनारे फुटपर पर ओर हाथ ठेले पर दुकाने लगते है,रविवारी बाजार के चलते मुख्य मार्ग पर काफी भीड़ भाड़ होती है।दोपर तकरीबन 3 बजे भरे बाजार में राम मन्दिर के पास एक सनकी युवक आया और आने जाने वाले राहगीरों को परेशान करने लगा।और अचानक एक हाथ ठेले में मीठा बेच रहे दुकानदार की दुकान सड़क पर फेंक दी।सनकी का कोहराम देख आस पास के दुकानदारों ने उस सनकी युवक को भगाया तो सनकी डिवाइडर में जा घुसा,काफी देर चले इस ड्रामे के बाद एक ट्रैफिक पुलिस के जवान ने आकर उस सनकी को वहाँ से ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये छांट का ठाकुर है जो सब्जी की दुकान लगता है,शायद गाँजा के नशे के कारण सनक गया है।