आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 16 नवंबर,शहपुरा क्षेत्र के चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित झनकलाल दुबे उर्फ मुन्ना महाराज जी का दुखद निधन हद्रयाघात के कारण 100 वर्ष की उम्र में अपने पैत्रक ग्राम कस्तूरी देवरी में मंगलवार दिनांक 15/11/2022 को सुबह हो गया जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम मंे किया गया इनकी मौत से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है आकस्मिक निधन में पत्नी सुशीला दुबे ,नारायण दुबे ,पंडित लेखराम दुबे शास्त्री ,सुरेश कुमार दुबे,राजेश कुमार दुबे ,व आसपास के समस्त ग्रामीणो ने दुख व्यक्त किया है व म्रत पुण्यआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
Share This
About Editor In Chief