मरीज को कुछ दिन पहले कुत्ते ने काटा था उसी का इंजेक्शन लगवाने आया था मरीज
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 14 नवंबर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किसलपुरी आज लगभग 4 बजकर 30 मिनिट पर मनी यादव उम्र लगभग 50 वर्ष घर से चलकर स्वास्थ्य केन्द्र किसलपुरी इंजेक्शन लगवाने आया था कुछ दिन पहले कुत्ते ने काटा था उसी का इंजेक्शन लगवाने आया था मरीज इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई, मौत का कारण लोग पचा नही पां रहे, घर के लोग का कहना है कि घर से चलकर स्वस्थ्य गये थे कौन सा ऐसा इंजेक्शन लगा कि एक उल्टी हुई और मानी यादव की मौत हो गई। लोगो मे तरह तरह के चर्चाओ का बाजार गर्म है।कारण संदिग्ध है?