राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 11 नवंबर,डिण्डोरी:- डिंडोरी नगर में बिक रहे अवैध शराब को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखा जिसमें उल्लेख किया कि माँ नर्मदा जी की पावन नगरी डिण्डोरी मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा किया था कि डिण्डौरी नगर एवं नगर के समीप से लगे 05 कि.मी. तक के एरिया मे शराब दुकानों पर प्रतिबंध किया गया है। लेकिन डिण्डौरी नगर में वर्तमान में कई अवैध मांस दूकान, पान दुकान एवं अण्डे दूकानों में शराब खुलकर बिक रही है। जिससे नगर के वातावरण एवं नवयुवकों पर गलत प्रभाव पड़ता है। नगर के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब बिक्री पर रोक एवं अतिशीघ्र कार्यवाही करने हेतु आवेदन पुलिस अधीक्षक को सौंपा इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश सिंह धूमकेती मंडल उपाध्यक्ष ध्रुव पटेल और महेंद्र सिंह, संतोष सिंह चंदेल मौजूद रहे।