ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 26 नवंबर,डिंडोरी जयस और भीम आर्मी के सयुक्त तत्वधान में 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस के अवसर पर डिंडोरी में धूमधाम के साथ संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन चंद्र विजय कॉलेज से गाजे बाजे और डीजे के साथ रैली निकालकर बस स्टैंड में अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर भारत माता चौक होते हुए कलेक्ट्रेड तिहरा और पुरानी बस्ती डिंडोरी होकर नर्मदा पुल पर तक रैली निकाली गई। जिसमे युवा शक्ति, बुजुर्ग और वरिष्ठ जन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते मौजूद रहे, तत्पश्चात नर्मदा पुल पार सदगुरु कांप्लेक्स में जयस के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम के द्वारा संविधान की प्रस्तवना का वाचन किया गया। जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम ने भारतीय संविधान की भूमिका को विस्तार से बताया साथ ही उद्बोधन की कड़ी में ए डी हाथेस ने सभा को संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष उग्रेश नागेश, जिला मिडिया प्रभारी मो. सफर सिद्धकी,भीम आर्मी ब्लाक अध्यक्ष डिंडोरी नवीन गवले, आनंद गवले, दिगंबर खंडेलकर, सिलकचंद नागवंशी, पी एल गवले,आशीष मेहरा, यशवंत हंसराज,राजा,पंकज,राकेश, राजेंद्र, जितेंद्र,सुलतान,पप्पू, विकास, हरीश,अरविंद, सत्यप्रकाश आदि कार्यकर्त्ता शमिल थे।