राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 28 नवंबर,विकास खंड अमरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोको के ग्राम लखनपुर के रहने वाली ललीता यादव पिता अंगद यादव ने कुछ महीने पहले अमरपुर चौंकी की थी सिकायत ललीता यादव और उनके पति धनीराम यादव के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। स्थिति ऐसी हो गई थी कि दोनों पति पत्नी अलग होने की कगार पर पहुंच गए थे। लेकिन महिला कार्यालय वन स्टॉप सखी जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश परिवार परामर्श केंद्र उनको समझाया और आखिर में दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो गए। महिला थाने में दोनों पति पत्नी ने एक साथ रहने का वादा किया है।