ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 26 नवंबर,डिण्डौरी जिले के धनुआ सागर मॉडल स्कूल 9वी का छात्र एक दिन के लिए डिण्डौरी जिला कलेक्टर की कुर्सी पर बैठेगा संविधान दिवस पर कलेक्टर ने छात्र को न्योता दिया है। बता दें आपको कि डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने उसे सोमवार को कलेक्ट्रेट बुलाया है मिश्रा शनिवार की सुबह धनुआसागर मॉडल स्कूल पहुंचे थे जहाँ कक्षा 9वी में पढ़ने वाले छात्र रूद्रप्रताप झारिया से चर्चा की तो कलेक्टर ने छात्र रुद्रप्रताप से उसकी जिज्ञासा पूछी रुद्र प्रताप ने कहा कि उसका सपना था कि कभी कलेक्टर से मिले ,उनसे चर्चा करें, जो आज पूरा हो गया उसके पिता अखिलेश झारिया व माँ राजकुमारी का सपना हैं की वह कलेक्टर बने हमारे समाज में पिछड़ापन है लोग मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं मुझे अपने माता-पिता के सपनों को साकार करना है।