शिक्षक के साथ 35200 का ऑनलाईन फ्रॉड, बैंक और kyc सेंटर संचालक की भूमिका संदेहास्पद - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शिक्षक के साथ 35200 का ऑनलाईन फ्रॉड, बैंक और kyc सेंटर संचालक की भूमिका संदेहास्पद

RBI कहता है, यदि आपके साथ फ्रॉड हुआ है तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें।जानकर बनिये सुरक्षित रहिये-अमिताभ बच्चन
अब तक तो लोग फोन कॉल से फ्रॉड में ठगे जा रहे थे।अब क्या बैंक औऱ kyc सेंटर चलाने वाले मिलकर चला रहे है जिले में फ्रॉड रेकिट?
भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 2 नवंबर, किवटी निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग को KYC कराना पड़ गया महँगा।KYC कराने के बाद से बुजुर्ग के खाते से निकल गये 35200 रुपये।जबकि TV में रोज अमिताभ बच्चन RBI की गाइडलाईन की जानकारी देता है।"यदि आप के साथ फ्रॉड हो जाता है तो आप तुरंत अपने बैंक को सूचित करें।"मगर जब बैंक ही गुमराह कर तो आम आदमी क्या करे।जिले में हुई इस घटना से ऐसा लगता है कि बैंक और KYC करने वाले मिलकर चला रहे है क्या जिले में फ्रॉड रैकिट?
इससे पूर्व में भी जिले के दो नामी बैंको ने फर्जी तरीके से जिले के दो प्रतिष्ठित व्यवसाइयों के नाम से लम्बे लोन दूसरे को दे दिये।बैंको के फ्रॉड के शिकार प्रतिष्ठित व्यवसायी अपनी सिविल बिगड़ने से हो रहे है परेशान,जानकारी के अनुसार एक व्यवसायी तो न्यायालय की शरण मे जाने की तैयारी में है।ऐसा ही एक मामला है किवटी निवासी
हेत सिंह ठाकुर का जो पेशे से शिक्षक है,जो अपने ही ग्रह ग्राम किवटी में चल रहे ऑनलाईन सेंटर में KYC अपडेट कराने गये थे,बस उसके बाद से उनके दो बैंको IDBI ओर SBI के खातों से 20 दिनों में 6 बार मे 35200 रुपये निकाल लिये गए।जबकि IDBI बैंक खाते से दूसरे ट्रांजेक्शन के बाद ही IDBI के कस्टमर केयर से हेत सिंह ठाकुर के पास कॉल आया कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है आप अपने खाते में होल्ड लगवाये।वहीं हेत सिंह ठाकुर के SBI बैंक जाकर जानकारी देने के बाद  भी SBI बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई उचित कदम नहीं उठाया।
हेत सिंह ठाकुर ने बताया कि किवटी में  उनके ही समाज का अजय सिंह नामक व्यक्ति ऑनलाईन सेंटर चलता है उसी के पास मेने KYC अपडेट कराया था और उसका चार्ज 30 रुपये भी दिए था।बस उसी के बाद से मेरे बैंक खातों से पैसे निकाल रहे है।मेने SBI बैंक में जाकर जानकारी दी थी  और पूरी घटना भी बैंक के जिम्मेदार अधिकारी को बताई थी।मगर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की जानकारी देने के दो दिन बाद फिर मेरे खाते से पैसे निकल गये, और मैने जो बैंक में KYC सेंटर वाली बात बैंक के जिम्मेदार अधिकारी को बताई थी उसकी सूचना KYC सेंटर चला रहे अजय को कैसे पता चली,अजय सिंह ने मुझसे कहा तुमने मेरा नाम बैंक में क्यो बताया बैंक में तो मेरा आदमी बैठा है।
ठाकुर ने कोतवाली सहित SP तक को शिकायत की है मगर अब तक उनकी समस्या का कोई समाधान नही हुआ।ठाकुर ने बताया कि आज मंगलवार 1 नवंबर को भी SBI बैंक गया था बैंक के जिम्मेदार अधिकारी ने 4 दिन बाद आने कह वापस कर दिया।फ्रॉड का शिकार शिक्षा अपनी समस्या लेकर दर दर भटक रहा है पर समाधान अब तक उसके हाथ नही लगा।इस पूरे मामले में SBI  बैंक के कर्मी और KYC सेंटर की भूमिका संदेह के घेरे में है ?



Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।