भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 29 नवंबर, डिंडोरी के बजाग जनपद पंचायत क्षेत्र के शोभापुर में पीएचई विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत बोर कराया जिससे खनन में बिना प्रेशर के 35 से 40 फीट ऊपर पानी निकल रहा है विभाग के अधिकारी और गांव वाले खुश हैं कि अब गांव के लोगों को भरपूर पानी मिलेगा जल जीवन मिशन में लगभग एक करोड़ 13 लाख 85 हजार रुपए की लागत से 401 घरों में नल कनेक्शन देने की योजना प्रस्तावित है उसी के तहत विभागीय बोरिंग गाड़ी से लगभग 185 फीट तक बोर कराया है जिसके बाद पानी तेजी से निकलने लगा है जिससे मजबूरन खनन बंद करना पड़ा है |