ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 3 नवंबर,
डिण्डोरी ,जिलान्तर्गत विकास खंड डिण्डोरी के ग्राम पंचायत अझवार के पोषक ग्राम उमरधा में विद्युत विभाग की लापरवाही से ग्रामीण तीन महीनों से बत्ती गुल होने से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन महीने पूर्व विद्युत trancefarmar खराब हो गया था। जिसकी सूचना दर्जनों ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत के सरपंच के हस्ताक्षरित आवेदन मुख्य अभियंता शाहपुर को दे चुके हैं। 181पर भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम में नल जल योजना भी संचालित है। जिससे घरों में पानी आ जाता था। लाईट ना होने से वह भी ठप है। और लोग मजबूरी में कुआं झिरिया से पानी लाते है। बच्चों को पढाई में भी दिक्कत होती है बच्चे पढाई भी नहीं कर पा रहे हैं। खेती किसानी का समय लाईट ना होने से सिंचाई की भी बहुत ज्यादा दिक्कत है। लोग अंधेरे में रहते हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने कीड़े मकोड़े का खतरा बना रहता है। बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। लाईट ना होने से मोबाइल भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बंद पड़े हैं। लगभग 50घरों में इसका कनेक्शन लगा है। बिजली बिल हर महीने आता है। पर लाइट लगातार तीन महीनों से नहीं है। जिसको लेकर ग्रामीण भी विभाग के प्रति आक्रोश में हैं। ग्रामीणों ने माँग की है कि जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।