आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 29 नवंबर,डिंडोरी वार्ड नंबर 1 स्थित वार्ड वासियों ने लिखित शिकायत कोतवाली थाना प्रभारी डिंडोरी को दिए हैं वार्ड नंबर एक निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन अल्बीना परवीन अल्फिया परवीन एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़ा मारपीट करते रहते हैं मोहल्ले में गाली गलौज करते हुए कट्टा लेकर घूमता रहता है और किसी को भी गाली गलौज करते हुए मारपीट करता है और कहता है कि मैं तुम्हें जिंदा मार डालूंगा कह कर धमकी दिया जाता है तथा आज दिनांक को चरण दास टांडिया, रिंकू टांडिया के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया है और गाड़ियों में पत्थर फेंके हैं जिससे गाड़ियों को छतिग्रस्त हुई है तथा आनवेदक गढ़ के द्वारा इस प्रकार की घटना प्रतिदिन किया जा रहा है आनवेदन आपराधिक प्रकृति के व्यक्ति हैं यदि आनवेदक गणों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है तो निश्चित ही आनवेदक किसी भी मोहल्ले वासियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकता है इस तरह से वार्ड वासियों ने लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है|
Home
Unlabelled
सुबखार वार्ड नं 1 के निवासियों ने गुंडा प्रवत्ति के एक व्यक्ति से परेशान हो कोतवाली में की लिखित शिकायत
सुबखार वार्ड नं 1 के निवासियों ने गुंडा प्रवत्ति के एक व्यक्ति से परेशान हो कोतवाली में की लिखित शिकायत
Share This
About Editor In Chief