ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 31 अक्टूबर,डिण्डोरी, जिला मुख्यालय से महज 15किलोमीटर दूर शाहपुर डिपो तिराहा से अझवार बटौंधा से पाली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वाहन तो दूर कई जगह सड़क की उखड़ी हुई नुकीली गिट्टी से पैदल चलने वालों तक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर हर दस कदम पर गड्ढे हैं। वैसे तो पूरे सड़क का यही हाल है। पर सबसे ज्यादा तेन्दूमेर मोहतरा जलाशय के परिवर्तित मार्ग का हाल बेहाल है। यहाँ आज तक सड़क निर्माण एजेन्सी की कछुआ चाल से डामरी करण का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। और जो दो चार किलोमीटर कम्पलीट सड़क बनाई गई थी उसके चार महीने में ही परखच्चे उड़ गए। कहीं रोड धंस गई तो कहीं बड़े बड़े गड्ढे हो गए। पुलों में बड़े पत्थर बोल्डर पाट दिए गए हैं। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं दुहनिया के आगे बटौंधा के पास जंगल से लेकर जहाँ तक जिले की सीमा है। वहाँ तक पूरे सड़क का हाल बेहाल है। क्षेत्र वासियों के लिए जिले से आवा गमन का यह इकलौता मुख्य मार्ग है। जो कि बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुका है। लोग गड्ढे बचाने के चक्कर में राँग साईड में गाड़ी चलाते हैं। जिससे हरदम दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। सभी आम से लेकर खास इसी रास्ते पर चलते हैं फिर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। गंभीर रोगियों और गर्भवती माताओं को लाने ले जाने में भी बहुत परेशानी होती है।रोज डेली अप डाऊन करने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं कहीं मरम्मत के नाम पर पेंच वर्क कराया गया है जो ऊंट के मुँह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। क्षेत्र वासियों ने माँग की है कि अति शीघ्र एक अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण कराया जाए।