रूपेश सरीवान की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 22 अक्टूबर,पुलिस अधीक्षक डिंडोरी संजय सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी जगगन्नाथ मरकाम , उप पुलिस अधीक्षक ( म.प्रकोष्ठ) डिंडोरी विजय गोठरिया, थाना प्रभारी करंजिया हरिशंकर तिवारीजग प्रभारी नक्सल सेल डिंडोरी राजेंद्र बिसेन चौकी प्रभारी गोपालपुर प्रकाश श्रीवास एवं चौकी गोपालपुर के स्टॉफ तथा ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दिनांक 21/10 2022 को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में ग्राम गोपालपुर में नशा मुक्ति अभियान एवं चेतना अभियान के तहत कब्बड्डी , रस्सा कस्सी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, साथ ही लोगों को जागरूक किया गया, खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड t-shirt kit के द्वारा पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया,