राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 22 अक्टूबर, जिले में रेत का अवैध कारोबार बेखौफ जारी है,आलम यह है कि खनन कारोबारी प्रस्तावित खदानों में भी कूद पड़े हैं और इसके लिए बाकायदा नदी तक पहुंच मार्ग भी बना लिया गया है, जहां से रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है.....मामला ग्राम पंचायत अंधियारखोह, जुनवानी का है जहां इन दिनों बूढ़नेर नदी का सीना छलनी किया जा रहा है, बता दें कि जुनवानी अंधियारखोह में किए जा रहे रेत के अवैध कारोबार की जानकारी खनिज अमले को दी गई है,इसके बावजूद विभागीय अमला कार्रवाई करने से कतरा रहा है। जानकारों की मानें तो कारोबार में स्थानीय जनों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनकी मदद के बिना यह मुमकिन नहीं दरअसल इसमें स्थानीय ट्रैक्टर स्वामियों का नाम आ रहा है जो रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं।
नदी के स्वरूप से छेड़छाड़।
कमकोमोहनिया और दिवारी के बाद जुनवानी में बूढ़नेर नदी के स्वरूप से छेड़छाड़ की जा रही है, यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब बूढ़नेर का कोई अस्तित्व ना रहेगा। खनन कारोबारी बड़े स्तर पर नदी में मुरूम- बोल्डर का इस्तेमाल कर रैंप तैयार कर देते हैं, फिर वही रैंप बारिश के दिनों में बैठकर पवित्र नर्मदा नदी बूढ़नेर नदी मैं मिल जाता है, इसके अलावा पर्यावरण की दृष्टि से जलीय जीवो पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।