रुपेश सरीवान की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 23 अक्टूबर,सातवे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डाँ संतोष परस्ते के निर्देशानुसार शासकीय आयुर्वेद औषधालय गोपालपुर मे औषधालय प्रभारी राकेश कुमार तेकाम (औषधि संयोजक) द्वारा "हर दिन हर घर आयुर्वेद" की थीम पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया गया ।कार्यक्रम का उद्घघाटन ग्राम पंचायत गोपालपुर के उपसरपंच गोवर्धन सारीवान के द्वारा भगवान धन्वतरी की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम मे गोपालपुर पंचायत के उपसरपंच, पंच तथा गांव के गणमान्य नागरिक एवं औषधालय का समस्त स्टाफ राकेश कुमार तेकाम प्रभारी श्रीमति संध्या मानिकपुरी आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमति कमला धुर्वे स्वच्छक उपस्थित रही शिविर मे आयु-रक्षा किट का वितरण किया गया तथा प्रभारी द्वारा आयुर्वेद का दैनिक जीवन मे महत्व की जानकारी देते हुये ग्रामवासियों से पाँच औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया