राजेन्द्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 18 अक्टूबर, ग्राम पंचायत मोहाली के पोषक ग्राम खतौली में सोमवार कोआकाशीय बिजली की चपेट से तीन बकरियों की मौके पर मौत एक घायल बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार बकरियों के मालिक मालिक लल्लू सिंह मरकाम,बुधन मरकाम है।सोमवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था और गरज घुमड़ कर धड़ाके के साथ बिजली चमक रही थी और बारिश भी तेज हो रही थी,किसानों का कहना है कि लगातार पानी गिरने से अब फसल भी चौपट हो रही है।