आई विटनेस न्यूज 24,गुरुवार 27 अक्टूबर,विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी 20 अक्टूबर को नगर परिषद डिंडोरी में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन किया गया।
"आइए जानते हैं किसको मिला कौन सा विभाग"
सामान्य प्रशासन, राजस्व,वित्त एवं लेख विभाग--रजनीश राय(टीटू)
जल कार्य सीवरेज,स्वच्छता,एवं ठोस अवशिष्ट प्रबन्धन समिति---राजेश परमार
लोकनिर्माण, उद्यान,विधुत एवं यांत्रिकी विभाग ----रितेश कुमार जैन
योजना, यातायात, परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग----ज्योतिरादित्य भलावी,
शहरी गरीबी उपशमन विभाग---- रुपाली रितेश जैन