अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के आह्वान पर - मां नर्मदा सहित पवित्र नदियों, सरोवरों, देवस्थानो की सफाई कर, हुआ दीपदान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के आह्वान पर - मां नर्मदा सहित पवित्र नदियों, सरोवरों, देवस्थानो की सफाई कर, हुआ दीपदान

आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 28 अक्टूबर,मां नर्मदा को कलयुग की अधिष्ठात्री देवी मानकर कार्य कर रहे संगठन अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के द्वारा  25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को  सूर्य ग्रहण काल में सायं ४ बजे ७ बजे तक मां नर्मदा उदगम स्थल अमरकंटक मध्यप्रदेश से उद्गम से लेकर रत्नाकर सागर गुजरात तक एवं सम्पूर्ण भारत में सभी पवित्र नदियों, सरोवरों, मंदिरों, तीर्थ स्थलों गौशालाओं में सफाई कर दीपदान किया गया 
अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के अपील पर कारसेवक, पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक, जनमानस  मां नर्मदा के सभी घाटों के साथ ही अन्य पवित्र नदियों, सरोवरों, देवस्थानो, गौशालाओं आदि में साफ- सफाई कर  दीपदान किया दिवाली पूजन किया, अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के पदाधिकारी एवं सभी सेवाभावी कार्यकर्ता जहां पर मां नर्मदा का प्रवाह नहीं है  वहां भी  साफ - सफाई कर दीपोत्सव मनाया,अन्य राज्यों में सभी गंगा जमुना सरस्वती त्रिवेणी ब्रह्मपुत्र आदि सभी नदियों के किनारे घाटों पर सरोवरौ पर,  अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के द्वारा दीपो महोत्सव मनाया गया 
जिस तरह २८ जुलाई २०२२ को हुए अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के वृहद मां नर्मदा परिवार ने हरियाली अमावस को उद्गम से लेकर संगम तक जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे भारत में वृक्षारोपण कराने का कार्य किया था उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए 25 अक्टूबर को सभी मंदिरों में सभी सरौवरों पर और भारत की जितनी भी नदियां हैं उन सभी के किनारे दीपोउत्सव मनाने का कार्य किया 
अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ ने सभी सेवाभावी जनों से अपील किया है जिससे इस पवित्र उद्देश्य में शामिल होकर धर्महित के साथ पर्यावरण हित में सभी लोग सहभागी बने
सूर्य ग्रहण काल में स्वयंसेवको, पदाधिकारियों, वालेंटियर एवं अन्य सेवाभावी जनों ने मां नर्मदा के साथ ही गंगा जमुना, तापी, सरयू आदि के साथ ही मंदिरों, गौशालाओं, धार्मिक स्थलों पर पूरे देश में साफ सफाई कर दीपदान किया 
अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के अपील पर साधु- संतों, अध्यात्मिक क्षेत्र के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया 
अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ ने इस अभियान में शामिल हुए सभी भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया है

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।