भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 20 अक्टूबर,दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को कलेक्टर अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति डिंडोरी के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी( सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति )के अध्यक्षता में विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न ग्रामों के सरपंच, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष/ सचिव स्व0सहायता समूह के अध्यक्ष / सचिव आदि का समीक्षा बैठक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के सभाकक्ष में की गई बैठक में कार्यपालन यंत्री के द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकाश डाला गया। नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम वासियों की सहभागिता , ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति / सहायता समूह के कर्तव्य उनके कार्य अधिकार आदि को विस्तृत रूप से बताया गया । जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन ग्राम वासियों के लिए ग्राम वासियों के द्वारा थीम पर किया जाना है जिसके लिए नल कनेक्षणधार्य के द्वारा जल प्रदाय का नियमित रूप से मासिक जलकर भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि उसका रखरखाव एवं संचालन समुचित तरीके से किया जा सके साथ ही ग्राम वासियों को जल पुनर्भरण हेतु रिचार्ज शाफ्ट कुएं ,बांध एवं अन्य जल संवर्धन सरचनाओं के विकास करने का सुझाव दिया गया इसके लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया जाना आवश्यक है ।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ,उपयंत्री , जिला सलाहकार , भूजलविद विकासखंड समन्वयक , सहयोगी संस्था न्यूसिड के प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।