जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक

भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 20 अक्टूबर,दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को कलेक्टर अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति डिंडोरी के निर्देशानुसार  कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी( सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति )के अध्यक्षता में विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन  हेतु विभिन्न ग्रामों के सरपंच, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष/ सचिव  स्व0सहायता समूह के अध्यक्ष / सचिव आदि का समीक्षा बैठक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के सभाकक्ष में की गई बैठक में कार्यपालन यंत्री  के द्वारा  जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकाश डाला गया। नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम वासियों की सहभागिता , ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति / सहायता समूह के कर्तव्य उनके कार्य अधिकार आदि को विस्तृत रूप से बताया गया । जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन ग्राम वासियों के लिए ग्राम वासियों के द्वारा  थीम पर किया जाना है जिसके लिए नल कनेक्षणधार्य के द्वारा  जल प्रदाय का नियमित रूप से मासिक जलकर भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि उसका रखरखाव एवं संचालन समुचित तरीके से किया जा सके  साथ ही ग्राम वासियों को जल पुनर्भरण हेतु रिचार्ज शाफ्ट कुएं ,बांध एवं  अन्य जल संवर्धन सरचनाओं के विकास करने  का सुझाव दिया गया इसके लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया जाना आवश्यक है ।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ,उपयंत्री , जिला सलाहकार , भूजलविद  विकासखंड समन्वयक , सहयोगी संस्था न्यूसिड के प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।