राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 4 अक्टूबर, जिला डिंडोरी / महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर महिलाओं के एवम बालक बालिकाओ के विरुद्ध होने वाले मानव दुर्व्यापार सम्बन्धी अपराधों जैसे बंधुआ श्रम, वेश्यावृत्ति, भिक्षावृत्ति, अपराध,मानव अंगों का दुर्व्यापार, खरीद फरोख्त, अश्लील फोटो/वीडियो वायरल करना,ब्लैकमेलिंग करना,नोकरी का झांसा देकर धोखे से शारीरिक शोषण करना,नाबालिग अवस्था में घरेलू नोकर बनाकर शोषण करना,फर्जी शादी करना,शादी का लालच देकर दैहिक शोषण करना अन्य सायबर अपराधों आदि के प्रति महिलाओं,बालक,बालिकाओं व ऑटो चालक और बस चालकों को भी समझाइश दी गई, आमजनमानस में जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चेतना अभियान प्रदेश भर के प्रत्येक जिलों में चलाया जा रहा है, इसी श्रृंखला आज अभियान के नवमी दिवस के उपलक्ष्य में , इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संजय सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम और उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा विजय गौठरिया के निर्देशन जिला पुलिस बल द्वारा स्कूलों और कॉलेज सार्वजनिक स्थानों पर छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए चाइल्ड हेल्प नंबर 1098 महिला हेल्प नंबर 1090 डायल 100 के संबंध में परिचय बैनर पंपलेट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है इसके साथ ही बालिकाओं को मानव दुर्व्यापार के संबंध में जागरूक होने एवं दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई जा रही है, रंगोली एवं मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। और साथ ही मानव दुर्व्यापार रोकथाम हेतु सामूहिक शपथ दिलाकर व्यक्तिगत रूप से संकल्पित भी किया।