राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 23 अक्टूबर,शनिवार को प्रकाशित रेत का अवैध खनन खबर को फारेस्ट विभाग ने गंभीरता से लेते हुये।फारेस्ट विभाग ने अपने अमले को ग्राम पंचायत अंधियारखोह स्थित बूढ़नेर नदी पर जांच के लिऐ भेजा।
आई विटनेस न्यूज 24 ने ग्राम पंचायत अंधियारखोह, जुनवानी में इन दिनों बूढ़नेर नदी का सीना छलनी कर अवैध रेत खनन कर रेत का भंडारन कर ट्रैक्टरों से स्थानीय लोग रेत का अवैध कारोबार कर रहे है।खबर के माध्यम से मामले को प्रकाश में लाया था।
इनका कहना है-:
मौका स्थल पर स्टाफ को भेजा गया एवं क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, उत्खनन क्षेत्र रेंज अमरपुर से बाहर है किंतु वन विभाग द्वारा अवैध उत्खनन रोकने के लिए सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।