राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 29 अक्टूबर, शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम कैलवारा की पोशाक ग्राम मुड़की में दिनदहाड़े अज्ञात हत्यारों के द्वारा महेंद्र पिता लक्ष्मण निवासी मुड़की उम्र 32 वर्ष के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया, जिससे महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है,ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर शाहपुर पुलिस मौके पर उपस्थित होकर शव का पंचनामा तैयार कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है,शाहपुर थाना प्रभारी विजय पटले के द्वारा बताया गया कि मृतक व्यक्ति का नाम महेंद्र सिंह पिता लक्ष्मण सिंह निवासी मुड़की है! जो किसी काम से अपने ससुराल जमगांव दो पहिया वाहन से सुबह 10:00 से 11:00 के बीच जा रहा था, मुड़की से कुछ ही दूरी पर सुनसान इलाके में अज्ञात हत्यारों के द्वारा महेंद्र के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया, जिससे महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है, ग्रामीणों की मदद से इलाके मैं छानबीन की जा रही है, जल्द ही अज्ञात आरोपी हमारी पकड़ में होंगे! मौके पर हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी की जब्ती भी की गई है!