सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली छात्र के लिये मसीहा बने नमः शिवाय मरकाम - i witness news live
Breaking News

TOP NEWS

demo-image

सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली छात्र के लिये मसीहा बने नमः शिवाय मरकाम

गोरे हनुमंत की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 31 अक्टूबर,नमः शिवाय मरकाम  सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली छात्र के लिए फरिश्ता बन गये। नमः शिवाय मरकाम आज अपने निजी कार्य से जबलपुर जा रहे थे,उसी समय जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर एक कार ने स्कूल में पढ़ाने वाले छात्र को टक्कर मार घायल कर दिया।जैसे ही मरकाम घटना स्थल से गुजरे तो उनकी नजर दुर्घटना में घायल छात्र पर पड़ी,मरकाम ने घायल की सहायता के लिए 108 पर सूचित किया मगर एम्बुलेंस आने में समय  लगता देख और घायल छात्र की स्थिति देख अपने निजी कार्य को छोड़ तत्काल उस घायल छात्र को अपने निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल ला उसे भर्ती कराया।जहाँ घायल छात्र का इलाज जारी है।

Ashish Joshi

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *