आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 31 अक्टूबर,नमः शिवाय मरकाम सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली छात्र के लिए फरिश्ता बन गये। नमः शिवाय मरकाम आज अपने निजी कार्य से जबलपुर जा रहे थे,उसी समय जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर एक कार ने स्कूल में पढ़ाने वाले छात्र को टक्कर मार घायल कर दिया।जैसे ही मरकाम घटना स्थल से गुजरे तो उनकी नजर दुर्घटना में घायल छात्र पर पड़ी,मरकाम ने घायल की सहायता के लिए 108 पर सूचित किया मगर एम्बुलेंस आने में समय लगता देख और घायल छात्र की स्थिति देख अपने निजी कार्य को छोड़ तत्काल उस घायल छात्र को अपने निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल ला उसे भर्ती कराया।जहाँ घायल छात्र का इलाज जारी है।
गोरे हनुमंत की रिपोर्ट