ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 29 अक्टूबर, डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाले कस्बा शाहपुर पलकी में रेत माफियाओं के द्वारा, बिना रॉयल्टी के रेत का हो रहा है, खुला अवैध कारोबार! ज्ञात हो कि डिंडोरी जिले की लगभग सारी खदाने बंद पड़ी हुई है, फिर इन्हें रेत कहां से उपलब्ध हो रहा है, और माइनिंग विभाग के जिम्मेदार अधिकारी क्यों हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं, धड़ल्ले से ट्रकों में भरकर रेत गिरवाई जा रही हैं, और ट्रैक्टर की ट्राली से ऊंचे दामों में बेची जा रही हैं! रेत माफियाओं के द्वारा बगैर शासन को रॉयल्टी दिए इस अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है, ग्राम पलकी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सामने तथाकथित व्यक्ति के द्वारा रेत का अवैध भंडारण किया गया है, और ऊंचे दामों में रेत बेचकर चांदी काट रहा है, वही कस्बा शाहपुर के पौड़ी टोला में ट्रकों से रेत गिराकर ट्रॉलियों के माध्यम से ऊंचे दामों में रेत बेची जा रही है,ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को ना हो, इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है!संवाददाता यश पांडे दबंग भोपाल के द्वारा शाहपुर थाना के आरक्षक भरत कुशवाहा से मोबाइल के माध्यम से सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं किया जाना! कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे हैं, अब देखना यह होगा कि इस खबर के माध्यम से जिला प्रशासन इन पर क्या कार्यवाही करता है!