भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 22 अक्टूबर, डिंडोरी आज बिना अनुमति के लाल पीली बत्ती सर्च लाइट और सायरन हुटर लगाकर शहर में वाहन में घूम रहे अपने आप को पुलिस इंस्पेक्टर बता रहे व्यक्ति के गाड़ी को यातायात पुलिस ने पकड़ा है , तथा वाहन को थाना लेकर आए वाहन से सायरन हुटर और सर्च लाइट पुलिस की ओर से कार्यवाही की गई और पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ₹6500 का चालान की कार्रवाई की गई, वाहन चालक ने बताया कि वाहन में बैठे व्यक्ति अनूपपुर जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं, और शराब के नशे में धुत है जिसे पुलिस वाहन को थाने लेकर आई और अपने सामने लाल पीली बत्ती और सर्च लाइट को निकलवाया वहीं पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तीनों धाराओं के तहत चलानी कारवाही की है |