रूपेश सरीवान की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 22 अक्टूबर,करजिंया थाना अन्तर्गत गोपालपुर पुलिस चौकी के गावं खारीडीह मे फिर से हाथिओ का तान्डव शुक्रवार 21अक्टूबर की शाम लगभग आठ बजे छै हाथिओ का दल खारेडीह पहुच। जिसमे से दो हाथिओ ने शिव कुमार यादव पिता मोहन लाल यादव के घर को तोड दिया जब की उस समय घर पर बच्चे और मां सोए हुए थे।इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुयी है पर क्षेत्र में दहसत का महौल है।हाथियों के इस दाल ने कुछ सोयाबीन को भी नुकशान पहुचाया है। इसके बाद गोपालपुर पुलिस चौकी के पास से गुजरते हुए हाथों के दल ने रोशन महराज गोपालपुर निवासी के खेत पर लगी धान को पूरा तहसनहस कर दिया, गोपालपुर चौकी क्षेत्र मे हाथोंयो के आतंक से दहसत का महौल है।क्षेत्र के निवासियों की मांग है कि इस समय के मौल के हिसाब से क्षेत्रों मे हर खम्बो मे अगर लाईट लग जाऐ तो कुछ बचत हो सकती है ।