जिले में हाथियों का आतंक जारी है।मकान सहित फसलों को पहुँचाया नुकसान - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले में हाथियों का आतंक जारी है।मकान सहित फसलों को पहुँचाया नुकसान

रूपेश सरीवान की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 22 अक्टूबर,करजिंया थाना अन्तर्गत गोपालपुर पुलिस चौकी के गावं खारीडीह मे फिर से हाथिओ का तान्डव शुक्रवार 21अक्टूबर की शाम लगभग आठ बजे छै हाथिओ का दल खारेडीह पहुच। जिसमे से दो हाथिओ ने शिव कुमार यादव पिता मोहन लाल यादव के घर को तोड दिया जब की उस समय घर पर  बच्चे और मां सोए हुए थे।इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुयी है  पर क्षेत्र में  दहसत का महौल है।हाथियों के इस दाल ने कुछ सोयाबीन को भी नुकशान पहुचाया है। इसके बाद गोपालपुर पुलिस चौकी के पास से गुजरते हुए हाथों के दल ने रोशन महराज गोपालपुर निवासी के खेत पर लगी धान को पूरा तहसनहस कर दिया, गोपालपुर चौकी क्षेत्र मे हाथोंयो के आतंक से दहसत का महौल है।क्षेत्र के निवासियों की मांग है कि  इस समय के मौल के हिसाब से क्षेत्रों मे हर खम्बो मे अगर लाईट लग जाऐ तो कुछ बचत हो सकती है ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।